Sunday, May 9, 2010

माँ तूं मुझको याद आती है---

जब कोई चिड़िया गाती है . मुझको नींद नहीं आती है ।
 तेरी  लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

दिन भर कुछ करती रहती है , सुबह सुबह तूं उठ जाती है ।
माँ तूं कब सोने जाती है ?
तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

जब बच्चे ऊधम करते हैं , बाबूजी गुस्सा करते हैं ।
बनकर ढ़ाल चली आती है  ।
तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

प्यार से खाना हमें खिलाये , दाल या सब्जी जो बच जाये ।
वही चपाती से खाती है ।
तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

धरा है तूं धारण करती है , स्रिष्टि का तूं कारण बनती है ।
दर्द ,स्नेह से सह जाती है ।
तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

सबसे सुरक्षित माँ का आँचल , माँ सारे प्रश्नों का है हल ।
जीवन पाठ पढ़ा जाती है ।
तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

********************************************

संसार की समस्त माताओं को समर्पित

 

53 comments:

  1. दिल को छू जाने वाली कविता

    ReplyDelete
  2. धरा है तूं धारण करती है , स्रिष्टि का तूं कारण बनती है ।
    दर्द ,स्नेह से सह जाती है ।
    तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

    सबसे सुरक्षित माँ का आँचल , माँ सारे प्रश्नों का है हल ।
    जीवन पाठ पढ़ा जाती है ।
    तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥


    सम्पूर्ण रचना सुन्दर ......अंतिम पंक्तिया लाजवाब ......अच्छी पोस्ट ...दुनिया की हर माँ कोई मेरा शत-शत नमन

    http://athaah.blogspot.com/

    ReplyDelete
  3. maa ke pyar se bhare is man ko salaam . dil ko chuu jane wali kavita.

    ReplyDelete
  4. धरा है तूं धारण करती है , स्रिष्टि का तूं कारण बनती है ।
    दर्द ,स्नेह से सह जाती है ।
    तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

    बहुत सुन्दर और सटीक भाव....अच्छी रचना

    ReplyDelete
  5. बहुत ही ख़ूबसूरत और भावपूर्ण रचना! मात्री दिवस पर उम्दा प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  6. मेरे ब्लॉग पर आने का बहुत-बहुत शुक्रिया ... सुंदर एवं भावपूर्ण कविता

    ReplyDelete
  7. जब कोई चिड़िया गाती है . मुझको नींद नहीं आती है ।
    तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥

    बहुत खूब , मनभावन याद मां की ।

    ReplyDelete
  8. दिन भर कुछ करती रहती है , सुबह सुबह तूं उठ जाती है ।
    माँ तूं कब सोने जाती है ?
    कितना सरल है यह प्रश्न ... शायद बच्चा जब सोता है तो माँ की नींद भी पूरी हो जाती है

    ReplyDelete
  9. सबसे सुरक्षित माँ का आँचल , माँ सारे प्रश्नों का है हल ।
    जीवन पाठ पढ़ा जाती है ।
    तेरी लोरी याद आती है ..

    वाह बहुत ही भाव पूर्ण ... माँ की महिमा अपरंपार है .... सुंदर रचना ... आज का दिन सार्थक करती ...

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर !
    मातृ दिवस के अवसर पर आप को हार्दिक शुभकामनायें और मेरी ओर से दुनिया की सभी माताओं को सादर प्रणाम |

    ReplyDelete
  11. आप मेरे ब्लॉग पर आये तथा टिपण्णी किये इसके लिए धन्यवाद !

    ReplyDelete
  12. happy mothers day .nice lines"जब बच्चे ऊधम करते हैं , बाबूजी गुस्सा करते हैं ।
    बनकर ढ़ाल चली आती है .

    rgds
    alok Shalini

    ReplyDelete
  13. मातृ दिवस के अवसर पर आप को हार्दिक शुभकामनायें :)

    मदर्स डे के शुभ अवसर पर ...... टाइम मशीन से यात्रा करने के लिए.... इस लिंक पर जाएँ :
    http://my2010ideas.blogspot.com/2010/05/blog-post.html

    ReplyDelete
  14. आपका लेखन बहुत प्रभावशाली है |माँ की कोइ बराबरी नहीं कर सकता |सुंदर भाव लिए रचना |
    आशा

    ReplyDelete
  15. धरा है तूं धारण करती है , स्रिष्टि का तूं कारण बनती है । maan ko samarpit ek sundre rachna ke liye badhai.......

    ReplyDelete
  16. माँ सारे प्रश्नों का है हल ... इसके आलावा माँ का बखान और क्या किया जा सकता है .... उम्दा पंक्तियाँ ..........बधाई

    ReplyDelete
  17. मेरे ब्लॉग पर तसरीफ लाये , धन्यवाद . आपके ब्लॉग पर पकली बार आया हूँ अच्छा लगा .

    http://madhavrai.blogspot.com/

    ReplyDelete
  18. bahut badhiya kavitayen..aur gajlen hain aapki...badhaai.....

    yun hi likhte rahiye

    ReplyDelete
  19. मां तू याद आती है...
    मां ही तो है, जो जीवन की धूप में छाया बन कर आती है... अजय जी यह तो सच है मगर इन दिनों जब देखता हूँ तो मॉं की याद ज्‍यादा ही आती है । पता नहीं मेरी उस मां को मेरी फिक्र ज्‍यादा थी या आजकल मांओं को बच्‍चों की फिक्र कम है, या फिर हमारी नजरों से रंग खो गये हैं। पता नहीं सच क्‍या है मगर मां बहुत याद आती है।

    ReplyDelete
  20. भाई,
    आंखे नम हो गयी, अम्मा फ़िर से बहुत याद आने लगी...

    ReplyDelete
  21. माँ की बात हो और दिल को छू ना जाये ऐसा कभी हो सकता नही । प्यारी सी कविता, मां की जबरदस्त याद दिलाने वाली ।

    ReplyDelete
  22. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  23. maa...
    ek aisa shabd jo anjaane mein hi kahin door kheech le jata hai....
    bahut achhi rachna....
    yun hi likhte rahein...
    -----------------------------------
    mere blog mein is baar...
    जाने क्यूँ उदास है मन....
    jaroora aayein
    regards
    http://i555.blogspot.com/

    ReplyDelete
  24. धन्यवाद, आप ने माँ शब्द को अपने मन के भाव दिए.. इसलिए भी कि आप मेरे ब्लाग पर आये.

    ReplyDelete
  25. बहुत सुन्दर मनोभाव हैं ....आभार

    ReplyDelete
  26. shandaar bahut achchhee kavita hai..

    ReplyDelete
  27. ..प्रभावशाली व प्रसंशनीय रचना !!!

    ReplyDelete
  28. Der se aaya par durust aaya...
    Bhavbheeni aur atulya hai aapki rachna....
    Badhai sweekar karein!
    Ek vandan mera bhi...

    मेरा जीवन मेरी साँसे,
    ये तेरा एक उपकार है माँ!

    तेरे अरमानों की पलकों में,
    मेरा हर सपना साकार है माँ!

    तेरी छाया मेरा सरमाया,
    तेरे बिन ये जग अस्वीकार है माँ!

    मैं छू लूं बुलंदी को चाहे,
    तू ही तो मेरा आधार है माँ!

    तेरा बिम्ब है मेरी सीरत में,
    तूने ही दिए विचार हैं माँ!

    तू ही है भगवान मेरा,
    तुझसे ही ये संसार है माँ!

    सूरज को दिखाता दीपक हूँ,
    फिर भी तेरा आभार है माँ!

    ReplyDelete
  29. प्यार से खाना हमें खिलाये , दाल या सब्जी जो बच जाये ।
    वही चपाती से खाती है ।
    तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥
    ...माँ के ममतामयी प्रस्तुति के लिए आभार

    ReplyDelete
  30. Ajay ji ...such me dil ko chhu lene baali kavita hai. 'Maa' ke baare me hum jitna likhe utna hi kam hai. phir bhi aapne bahut kuch likh diyaa.

    ReplyDelete
  31. ये कविता सच में हृदयस्पर्शी है| इस कविता को देखकर मुझे मेरी ma'am की सिखाई हुई ४ पंक्तियाँ याद आ गयी-

    "माता का अंचल सुख-सागर
    करुना छलकाती रस गागर
    त्रिलोक न्योछावर जननी पर
    अन्य नहीं श्रेष्टतर जगती पर|"

    congratulations again for writing such a beautiful poem

    ReplyDelete
  32. नयी शैली की ये कविता एक अलग ही छप छोड़ गई अजय सर..

    ReplyDelete
  33. अच्छा लगा अजय जी. " माँ " .... मुनव्वर राणा लिखते हैं.... लबों पे उस के कभी बद-दुआ नहीं होती.बस एक माँ है जो मुझ से खफ़ा नहीं होती....शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  34. aadmi ek din sabko bhool jata hai,
    keval maa hi yaad rhti hai.. kyonki maa to maa hoti hai...

    ReplyDelete
  35. दिल के सुंदर एहसास
    हमेशा की तरह आपकी रचना जानदार और शानदार है।

    ReplyDelete
  36. hridaysparshi hai aapki ye rachan..
    ek bahut achchhi rachan ke liye badhaiya.

    ReplyDelete
  37. maa ka rishta, rishton ko pribhashit karata hai. shraddha shabdon ki mohtaj nahin hoti hai.

    ReplyDelete
  38. मैं आपके ब्लॉग पर आया . आपकी सभी पोस्ट स्वाभाविक व सुन्दर है . माँ को समर्पित यह कविता दिल को छूने वाली है ....आपका मेरे ब्लॉग पर पधारने के लिए शुक्रिया !

    ReplyDelete
  39. बहुत ही हृदयस्पर्शी पंक्तियाँ हैं....

    संसार की समस्त माताओं को मेरा शत शत नमन

    ReplyDelete
  40. इस पार माँ के क़दमों तले,
    उस पार की जन्नत रहती है |
    उस पार की जन्नत पाने को ,
    इस पार की जन्नत पाना है ||

    डॉ. ग़ुलाम मुर्तजा शरीफ
    अमेरिका

    ReplyDelete
  41. man ko choonewali sunder rachna.

    ReplyDelete
  42. अति सुन्दर कविता है

    आप हमारे चिट्ठै पर पधार कर अपने विचार डालकर हमें अनुगृहित करें।
    हो सके तो फॉलोवर बने
    www.sbhamboo.blogspot.com
    www.saayaorg.blogspot.com

    ReplyDelete
  43. सबसे सुरक्षित माँ का आँचल , माँ सारे प्रश्नों का है हल ।
    जीवन पाठ पढ़ा जाती है ।
    तेरी लोरी याद आती है , माँ तूं मुझको याद आती है ॥


    सम्पूर्ण रचना सुन्दर ......अंतिम पंक्तिया लाजवाब

    ReplyDelete
  44. bahot hi pyari rachana hai,
    sahi ham sabhi maa ke bahot bahot aabhari hai

    ReplyDelete
  45. beshak aap ne maa ki nafasat ko behtreen lafzo me baya kiya hai

    ReplyDelete
  46. नमस्कार, आपके टिपण्णी के बाद भी मैं अन्य ब्लोगों को ज्यादा देख नहीं पाया हूँ/पाता हूँ, इसके लिए अत्यंत खेद है. अपितु इस बेबसी कि चर्चा मैंने अपनी टिपण्णी में कि थी, अगर आपका ध्यान गया हो..परन्तु मैं यह भी मानता हूँ कि कहीं ना कहीं यह अपने मन को समझाने कि युक्ति है, दोषी मैं हूँ...
    अब इस से बाहर निकलते हुए कहना चाहूँगा कि एक सुन्दर एवं मार्मिक रचना है, आज हमें इन विचारों को इस पीढ़ी में फ़ैलाने कि जरूरत है जहाँ लोग अपने माँ-बाप से दूर होते जा रहे हैं. एक सुन्दर प्रयास.....
    "माँ" पर "मुनव्वर राणा" कि बहुत सुन्दर पंक्तियाँ हैं, अगर नहीं पढ़ा हो तो समय मिलने पर अवश्य पढ़ें...
    "मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आंसू,
    मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना "

    ReplyDelete