२००७ में २४ सितम्बर को भारत ने पाकिस्तान को हरा कर पहला टी२० वर्ड कप अपने नाम किया था। अंतिम ओवर की वो गेंद आज भी मिस्बाह उल हक के सपनों मे जरूर आती होगी ,आज उसकी याद को ताजा करिये ।
कितने तरह का होता है लक
जब ठीक है तो गुड लक.
जब बुरा है तो बैड लक.
लेकिन जब झंड हो तो -मिसबाह उल हक
(पूर्व में सस्ते शेर ब्लाग पर पोस्ट किया जा चुका है ,चित्र गूगल से साभार )
**************************************************************
अजय कुमार (गठरी ब्लाग पर)
Saturday, September 25, 2010
Sunday, September 19, 2010
गठरी की पहली सालगिरह ---टिप्पणी के अलावा कोई गिफ्ट स्वीकार नहीं (अजय की गठरी)
कई दिनों से तमन्ना थी कि आज कुछ जरूर लिखूं ,आखिर मेरे जैसे अदने ब्लागर ने ब्लाग जगत में एक वर्ष पूर्ण कर लिया है । बहुत ही अच्छा सफर है अभी तक का ,आगे भी जारी रखने का इरादा है। वैसे ब्लाग बनाने का आइडिया भी सफर के दौरान ही आया । हुआ यूं कि हमारा आफिस शिफ्ट हो गया था ,और हम लोग रोजाना करीब ३०-३५ कि.मी. की दूरी स्टाफ बस में तय करते थे । मुंबई के ट्रैफिक में यह दूरी करीब २ घंटे में पूरी होती थी । इस तरह हम आते जाते ४ घंटे का सफर आपसी बातचीत ,बहस या फिर तुक बंदी की आदान प्रदान से पूरी करते थे । कभी एसी की हवा भाई तो सो भी लेते थे ,या कोई फिल्म भी देखते थे।
ऐसे ही बातचीत के दौरान विमल वर्मा जी (ठुमरी) ने मुझे ब्लाग लिखने के लिये प्रेरित किया ,और मैं ब्लागर बन गया ।यदा कदा उन्हें तंग करके मदद लेता रहता हूं ।
इस एक साल में कछुआ चाल से सिर्फ ३८ पोस्ट लिख सका हूं ।बहुत से मित्र ,मार्गदर्शक मिल चुके हैं । सबसे पहली नसीहत समीर जी (उड़न तश्तरी) से मिली वर्ड वेरीफिकेशन हटाने की ,तुरंत अमल किया । ऐसे ही कई बार लोगों ने ब्लाग को सुंदर बनाने में सहयोग दिया ,अपनी टिप्पणियों से मुझे प्रेरित किया ,सभी का आभार ।
जब भी नये ब्लाग खुलने की सूचना प्राप्त होती है ,देर सवेर उनका स्वागत अवश्य करता हूं । आप सब से अनुरोध है कि आप लोग भी नये ब्लागरों का उत्साह अवश्य बढ़ायें ।आफिस और परिवार की जिम्मेदारी के बाद बचा वक्त ब्लाग के लिये कम होता है ,शायद इसीलिये मेरे पोस्ट बहुत कम हैं । आप सब से निवेदन है कि अपना स्नेह ,मार्गदर्शन और शुभकामना देते रहें ।
ऐसे ही बातचीत के दौरान विमल वर्मा जी (ठुमरी) ने मुझे ब्लाग लिखने के लिये प्रेरित किया ,और मैं ब्लागर बन गया ।यदा कदा उन्हें तंग करके मदद लेता रहता हूं ।
इस एक साल में कछुआ चाल से सिर्फ ३८ पोस्ट लिख सका हूं ।बहुत से मित्र ,मार्गदर्शक मिल चुके हैं । सबसे पहली नसीहत समीर जी (उड़न तश्तरी) से मिली वर्ड वेरीफिकेशन हटाने की ,तुरंत अमल किया । ऐसे ही कई बार लोगों ने ब्लाग को सुंदर बनाने में सहयोग दिया ,अपनी टिप्पणियों से मुझे प्रेरित किया ,सभी का आभार ।
जब भी नये ब्लाग खुलने की सूचना प्राप्त होती है ,देर सवेर उनका स्वागत अवश्य करता हूं । आप सब से अनुरोध है कि आप लोग भी नये ब्लागरों का उत्साह अवश्य बढ़ायें ।आफिस और परिवार की जिम्मेदारी के बाद बचा वक्त ब्लाग के लिये कम होता है ,शायद इसीलिये मेरे पोस्ट बहुत कम हैं । आप सब से निवेदन है कि अपना स्नेह ,मार्गदर्शन और शुभकामना देते रहें ।
Saturday, September 11, 2010
ये संगम अनूठा है (अजय की गठरी )
आज शुभ दिनों का अनूठा संगम है ,विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा का पावन पर्व गणेश चतुर्थी ,
भाई चारे और आपसी सौहार्द का पवित्र त्योहार रमजान ईद तथा सुहागिन नारियों का मंगल दिन हरितालिका तीज आज ही है ।सभी को शुभकामनायें ।
(१)
(३)
प्यारा हो दाम्पत्य सभी का
सबके घर खुशहाल रहें ।
साथ सजन का कभी न छूटे
प्रेम से मालामाल रहें ॥
हरितालिका तीज पर मंगलकामनायें
********************
गठरी पर अजय कुमार
********************
भाई चारे और आपसी सौहार्द का पवित्र त्योहार रमजान ईद तथा सुहागिन नारियों का मंगल दिन हरितालिका तीज आज ही है ।सभी को शुभकामनायें ।
(१)
खुशहाली हो सभी घरों में
दुख अब रहे न शेष ।
दुष्ट और भ्रष्टाचारी का
अंत करो हे गणेश ॥
विघ्नहर्ता की जय
(२)
मिलते हैं गले सबसे
बाहें पसार के ।
करते हैं दुआ अमन की
परवर दिगार से ॥
ईद मुबारक हो
(३)
प्यारा हो दाम्पत्य सभी का
सबके घर खुशहाल रहें ।
साथ सजन का कभी न छूटे
प्रेम से मालामाल रहें ॥
हरितालिका तीज पर मंगलकामनायें
********************
गठरी पर अजय कुमार
********************

