Monday, September 19, 2011

दो साल की "गठरी" --और गुम हुई चवन्नी (अजय की गठरी)

                                            -५६-

आप सब के सहयोग और शुभकामनाओं के साथ आज १९ सितम्बर २०११ को यह ब्लाग तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है।आप सबका आभार प्रकट करता हूं तथा विश्वास दिलाता हूं कि  अच्छा लिखने का प्रयास करता रहुंगा ।
इस वर्ष हमारे देश से "चवन्नी" खत्म हो गयी । बाजार में तो पहले ही इसका चलन लगभग समाप्त हो चुका था,आधिकारिक घोषणा इस वर्ष हुई।आम जीवन का अहम हिस्सा थी "चवन्नी" , इससे जुड़ी बहुत सी यादें हैं ,कहावते हैं । कोई चवन्नी छाप था तो कोई चवन्नी कम और चवन्नी उछाल कर तो दिल भी मांगने का चलन था ।कोई मेहमान आया तो बच्चे पहाड़ा (Table), ककहरा(क ख ग घ),या फिर ABCD-- सुना कर चवन्नी हासिल कर लेते थे । चवन्नी का लालच दे कर कहा जाता था -सर दबा दो ,उंगली चटका दो--- आदि आदि ।  आज भी याद आ जाती है वो "चवन्नी भर मुस्कान" जिसमें सिर्फ होंठ फैलते हैं ,दंत पंक्तियां नहीं दिखतीं--------

मुझे देखकर के वो जब मुस्कुरायी ।
वो खोई चवन्नी बहुत याद आयी ॥

भाई-बहन में चवन्नी की अनबन ।
गुल्लक के अंदर चवन्नी की छनछन ।
भइया के पूरे बदन की घिसाई ॥ 

कभी मूंगफलियां कभी खाये केले ।
चवन्नी मिलाकर बहुत मैच खेले ।
चवन्नी की लइया भुना कर के खायी ॥

चवन्नी की खातिर बहुत बेले पापड़ ।
चवन्नी गुमा कर बहुत खाये झापड़ ।
पहाड़ा सुना कर चवन्नी कमाई ॥

चवन्नी का सेनुर चवन्नी की टिकुली।      (सेनुर=सिंदूर,टिकुली=बिंदी)
सजना के दिल पर हजारों की बिजली ।
चवन्नी उछाले बलम हरजाई ॥

नर लगता नारी ये कैसा सितम है ।
जिसके बदन में चवन्नी भर कम है।
हे भगवन चवन्नी कम क्यों लगाई ॥

चवन्नी में जादू ,चवन्नी में मेला ।
चवन्नी में देखा मदारी का खेला ।
चवन्नी हमारे दिलों में समायी ॥
 *******************************
गठरी पर अजय कुमार
*******************************




45 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
    पढ़कर आनंदित हुआ ||
    बधाई ||

    ReplyDelete
  2. चवन्नी हाथ में जब थी, चवन्नी मुश्कि होता था
    चवन्नी खो गई है अब,अब हँसना मुश्किल होता है

    ReplyDelete
  3. अजय जी! बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.. चवन्नी तो चवन्नी है, खतम भले हो जाए इसका चलन.. यादों में जो सूरत बसी है वो कहाँ खतम होगी. आज भी अम्मा सवा रुपये का प्रसाद मान लेती है हमारे लिए!!

    ReplyDelete
  4. सुंदर रचना |

    ReplyDelete
  5. सबको एक न एक दिन जाना है, चवन्नी भी कब तक जीवित रहती। लेकिन वह यादों और बातों में खनकती रहेगी।

    तीसरे वर्ष में पवेश की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  6. आपने चवन्नी से जुड़ी बचपन के सभी जज़्बातों को बखूबी से उकेरा है बधाई शुभकामनायें
    कभी समय मिले तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
    http://mhare-anubhav.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. खुबसूरत अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
  8. चवन्‍नी में जादू चवन्‍नी में मेला

    वाह ...बहुत खूब ...गठरी के दो वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई के साथ शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  10. बधाई ।
    वाह भाई !
    कविता भी बहुत सुन्दर सुनाई ।

    ReplyDelete
  11. चवन्नी की खनक दूर तक सुनाई दे रही है।
    सालगिरह मुबारक हो। आप ब्लॉगयात्रा यूं ही सफलतापूर्वक तय करते रहें।

    ReplyDelete
  12. बधाई ...हार्दिक शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
  13. वाह बहुत सुन्दर...बधाई अजयकुमार जी

    ReplyDelete
  14. बधाई तीसरे साल में प्रवेश करने पर ...चवन्नी खूब खनकी

    ReplyDelete
  15. ब्लॉग की साल गिरह मुबारक ...
    ये सच है चवन्नी का चलन खत्म हो गया पर उसकी यादें ताज़ा रहेंगी ...

    ReplyDelete
  16. ब्लॉग कि सालगिरह मुबारक हो ... कोई चवन्नी पे भी तनी सुन्दर कविता लिख सकता है मालूम नहीं था ... बधाई !

    ReplyDelete
  17. chavanni ki ahmiyat uski yaad aapki kavita se khoob jhalakti hai.badi rochak kavita hai.pahli baar apke blog par aai hoon yahan aakar achcha laga.aap mere blog par aaye haardik dhanyavaad.

    ReplyDelete
  18. bahut bahut badhai aur aabhar .......
    chavanni par rachna achhi lagi...

    ReplyDelete
  19. बहुत सुंदर प्रस्तुति
    क्या कहने

    ReplyDelete
  20. अजय जी ,
    सुन्दर सार्थक तीन वर्ष पूरे होने की बधाई। आपकी ख़ुशी में शामिल हूँ। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  21. कमाल की चवन्नी....

    ReplyDelete
  22. गहरे भाव और अभिव्यक्ति के साथ बहुत ख़ूबसूरत रचना लिखा है आपने!
    ब्लॉग के दो वर्ष पूरे होने की हार्दिक बधाइयाँ !
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  23. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  24. तीसरे वर्ष में पवेश की हार्दिक शुभकामनाएं !!!

    ReplyDelete
  25. बहुत ही शानदार है वाकई चवन्नी की असली कमी आज खल रही है आपकी रचना पढ़कर

    ReplyDelete
  26. चवन्नी...यादों की गठरी की तरह ही है.सुन्दर लिखा है.

    ReplyDelete
  27. आप में अनूठी काव्य सृजन की शक्ति है, विशेष रूप से लोक के करीब से कविता निकल कर आई है और आपने बहुत अच्छा निर्वाह किया है, वधाई ।

    ReplyDelete
  28. चार आने का भाव ही गिर गया ! बहुत पुराणी यादे तजा हो गयी ! अभी भी मेरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ चवन्नी पर सुनाने को मिल जाता है ! बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  29. dear ajay ji aap to masha allah bahut hi khubsurat likhte hain bahut achhi soch hai hai aapki chavanni ka zikar aate hi purane qisse yaad aane lage bahut hi bahut mubarak ho aapko is tarah ki yaaden yaad rakhne ke liye . aisa hi likhte rahiye dhanyavaad.

    ReplyDelete
  30. यादों के स्नेहिल संसार में ले जाती सुन्दर रचना ..चवन्नी सचमुच बहुत अपनी थी....बधाई !!!

    ReplyDelete
  31. मुझे देखकर के वो जब मुस्कुरायी ।
    वो खोई चवन्नी बहुत याद आयी ॥

    मन को छू लेने वाली रचना....

    आपके इस ब्लाग के तीसरे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  32. दुर्गा पूजा पर आपको ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें !
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  33. bahut sundar rachna hai. chauanni gum ho hin gai aur ab athanni bhi. baazar mein vastu ki keemat ab bhi 33 paise se lekar 99 paise tak hai, aur badle mein 50 paise ki ek toffee mil jati hai. par chalan se nadarad hai ab chhutte paise. sawa rupaye ke naam par do rupaye dene padte hain. bachpan mein ek chauanni to badi baat hai ek paise do paise mein bhi saamaan mil jata thaa. bahut sundar rachna, badhai.

    ReplyDelete
  34. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  35. बहुत सुन्दर...बधाई अजयकुमार जी

    ReplyDelete
  36. तीसरी वर्षगांठ की बधाई... शुभकामनाएं...

    सच में बचपन की काफी सारी यादें इस चवन्‍नी से जुडी हुई हैं... सरकार ने भले ही इसे बंद कर दिया हो पर यह अब भी पूजा घर में और बच्‍चे के गुल्‍लक में खनकती रहती है....
    आभार आपका.....

    ReplyDelete
  37. बढ़िया कविता...आन्ना, धेला और पाई तो चवन्नी से पहले ही स्वर्ग सिधार चुके हैं. एक और दो रुपये के नोटों के दिन भी लद चुके, पांच रुपये का नोट भी मरणासन्न अवस्था में है.

    ReplyDelete
  38. बीते दिनों की याद ताजा हो गई।
    अच्छी अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  39. आपको एवं आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  40. अजय जी! बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं तीसरे वर्ष में प्रवेश करने के लिये और दो साल तक अच्छे लेखन से रूबरू करने के लिये.

    चवन्नी से तो हम सभी की यादें जुडी है. सुंदर प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  41. ब्लॉग के तीसरे वर्ष में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  42. सचमुच खो गयी चवन्नी!!!
    सुंदर रचना |

    ReplyDelete
  43. बढ़िया लिखी आपने चवन्नी की महिमा,,,बधाई,
    आजकल तो रुपये पर भी यही शब्द सटीक बैठ जाए.....

    ReplyDelete