Sunday, July 17, 2011

जन्मदिन कैसे मनायें ???(अजय की गठरी)

है लहू से लाल धरती ,कैसे कोई गीत गायें ?
मन व्यथित व्याकुल ह्रदय है
जन्मदिन कैसे मनायें ?

जिन पे जिम्मेदारियां हैं ,वो बयानों में हैं उलझे ।
ध्यान मुद्दे से हटा है ,समस्या कैसे ये सुलझे ?
खत्म इनमें भावना है ,मिट गईं संवेदनायें ॥
मन व्यथित व्याकुल ह्रदय है,जन्मदिन कैसे मनायें ?

ये पकड़ में आये भी तो , इनके बाप का क्या जायेगा ?
देश के पैसों से इनका ध्यान रक्खा जायेगा ।
ठाट से जिंदा रहें ये , और हम मातम मनायें ॥
मन व्यथित ,व्याकुल ह्रद्य है ,जन्मदिन कैसे मनायें ?

जहर नफरत का है फैला , तुम नहीं इसमें उलझना ।
धर्म के उन्मादियों से , तुम सदा ही दूर रहना ॥
सफल और खुशहाल जीवन की बहुत शुभकामनायें ॥
प्रेम की गंगा बहायें , दिल किसी का ना दुखायें ।
जन्मदिन ऐसे मनायें,   जन्मदिन ऐसे  मनायें ॥

***************************************************
विगत १३ जुलाई को मुम्बई में आतंकी घटना हुई ,तमाम जिम्मेदार नेताओं ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिये, मीडिया में मुम्बई के स्पिरिट (????) की तारीफ हुई ।
आज १७ जुलाई को मेरे बेटे आयुष का जन्मदिन है , इस समय जो विचार आये ,आपके सामने है ।



हम आयुष के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ,सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करते हैं  कि आने वाली पीढ़ी को सुंदर समाज मिले ।
*******अजय कुमार एवं नलिनी श्रीवास्तव(पापा-मम्मी)*************

36 comments:

  1. bahut hi saarthak...aur ek sandesh dene wali rachna...badhai...

    ReplyDelete
  2. आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां, बाल मन जब तक हो सके झंझावतों से दूर रहे ऐसी ही शुभकामनायें . आपके मन के उदगार समझता हूँ एक आम आदमी का दर्द है इन शब्दों में .

    ReplyDelete
  3. भावपूर्ण कविता। आयुष के जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं॥

    ReplyDelete
  4. आयुष को जन्मदिन की बहुत – २ बधाइयां. जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं पर बचपन हर गम से बगान होता है ना, सो इस पल को यादगार बना दें उस के लिए.

    ReplyDelete
  5. आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी ....शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  6. आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी ....शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  7. सादगी से मनाएं |
    जरूर मनाएं ||
    एक साल लम्बा इन्तजार है ||
    बहुत बहुत बधाई ||

    *****************************


    क्या हुआ ||
    कैटरिना, शारुख और तमाम सितारे तो बड़ी बड़ी पार्टिया मानते रहे जब मुंबई तड़प रही थी ||

    ReplyDelete
  8. आयुष को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें .वास्तव में देश की वर्तमान परस्थितियों में यही भाव मन को उद्वेलित कर रहे है जिन्हें आपने रचना में समेटा है पर हम सबको इनसे उबरना होगा .सार्थक प्रस्तुति .आभार

    ReplyDelete
  9. इस सन्देश की भावनाएं बहुत गहरी लगी....
    आयुष को जन्मदिन की शुभकामनाएं ढेर सारे प्यार के साथ!....

    ReplyDelete
  10. आयुष के जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं॥
    एक आम आदमी का दर्द.........

    ReplyDelete
  11. आयुष को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (11-7-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  12. आयुष को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें .
    जन्मदिन अवश्य मनाएं .

    ReplyDelete
  13. Ayush ko Janmdin ki Hardik Shubhkamnaen!

    ReplyDelete
  14. Happy B'Day,
    and enjoy your B'Day as Usual, Bad and good days are the part of life,

    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete
  15. बेटे को जन्म दिन पर शुभाशीष और शुभकामनाएं।
    कविता बहुत ही हृदय स्पर्शी है।

    ReplyDelete
  16. आयुष को जन्मदिन पर बहुत बधाइयाँ।

    ReplyDelete
  17. आयुष को जन्मदिवस पर आशीर्वाद आपने जन भावना को बड़े मार्मिक अंदाज से उकेरा है

    ReplyDelete
  18. आयुष को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं,
    वैसे हम तो मुंबई से कोषों दूर रह कर भी आहत है बम विस्फोटों से लेकिन उस रात भी मुंबई में जश्नों का दौर थमा नहीं था.....आभार उपरोक्त रचना हेतु.

    ReplyDelete
  19. सुन्दर सन्देश देती हुई शानदार रचना! आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  20. आयुष को जन्‍मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  21. आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी ....शुभकामनाएं
    सुन्दर भावपूर्ण रचना..
    अभिव्यंजना मे आप का हार्दिक स्वागत है...

    ReplyDelete
  22. आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी ....शुभकामनाएं
    आप का बलाँग मूझे पढ कर अच्छा लगा , मैं भी एक बलाँग खोली हू
    लिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/

    आपको मेरी हार्दिक शुभकामनायें.

    अगर आपको love everbody का यह प्रयास पसंद आया हो, तो कृपया फॉलोअर बन कर हमारा उत्साह अवश्य बढ़ाएँ।

    ReplyDelete
  23. आयुष को जन्म दिन पर ढ़ेर सारा आशीष...मंगलकामनाएँ.

    ReplyDelete
  24. क्या बात है, बहुत सुंदर रचना।

    जन्मदिन कैसे मनाएं
    मुझे लगता है कि बिल्कुल ठीक है
    जन्मदिन ऐसे मनाएं..

    आयुष जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  25. क्या बात है, बहुत सुंदर रचना।

    जन्मदिन कैसे मनाएं
    मुझे लगता है कि बिल्कुल ठीक है
    जन्मदिन ऐसे मनाएं..

    आयुष जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  26. आयुष को जन्मदिन की ढेरों बधाई और मंगलकामनाएँ ......................

    ReplyDelete
  27. 'प्रेम की गंगा बहायें , दिल किसी का न दुखाएँ
    जन्मदिन ऐसे मनाएं ........'
    .........................सच्चे दिल की सच्ची बात
    ...............मार्मिक रचना
    भैया आयुष के जन्म दिन पर बहुत-बहुत आशीर्वाद

    ReplyDelete
  28. आपके विचारों ने प्रभावित किया.
    आयुष को बधाई.

    ReplyDelete
  29. आयुष को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  30. ajay ji bahut bahut hi achhi v samyik prasti dil ko chhu gai ye sach hai ki aaye din hone wale danga -fasadon se sabhi ka man vyathit rahta hai .
    par isme us masum ki khushiya na chhine jo jaane kab se apne janm-din ke aane ka besabri se intzaar kar raha hai.
    aap aayushh bete ka janmdin khushhi-khushi v harsho -ullas ke saath manaye .thodi der ke liye sabhi baato ko bhula kar
    aayushh bete ke janm-diwas ke avsar par hammari taraf se bhi dheron shubh kamnaayen
    dhanyvaad
    poonam

    ReplyDelete
  31. सार्थक संदेश देती सुंदर कविता...बेटे आयुष को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभाशीष...
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  32. आयुष को जनम दिन की बधाई ... आप के दिल के भाव सनाझ सकता हूँ ... ऐसे में किसी का भी मन नहीं करता ....

    ReplyDelete
  33. शुभ अवसर पर नेक बातों की सुन्दर प्रस्तुति बहुत अच्छी लगी..
    आयुष को मेरी ओर से भी जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  34. Wonderful way of celebrating birthday . Belated birthday wishes to dear Ayush .

    ReplyDelete