Sunday, May 15, 2011

मेरी पचासवीं पोस्ट,तेरा चेहरा---मेरी चिंता(अजय की गठरी)

                       तेरा चेहरा
                   
तेरा चंदा जैसा चेहरा ,आते जाते लोग न देखें ।
तेरी आँखों में मस्ती है ।
इसमें छबि मेरी बसती है ।
आँखों से दिल को लूटे तूं
आँखों से बातें करती है ॥
इन आँखों का राज ये गहरा ,आते जाते लोग न देखें ॥

तुम बिन सावन सूना मेरा ।
बिन प्रियतम मन लगे ना मेरा ।
उड़े हवायें जुल्फ़ें छूकर ।
जुल्फ़ों में मन भटका मेरा ॥
इन जुल्फ़ों का रंग सुनहरा ,आते जाते लोग न देखें ॥

इस चेहरे को यूं न झुकाओ ।
अपना समझो मत शरमाओ ।
तोड़ के दुनिया की रस्मों को ।
मेरी बाहों में आ जाओ ॥
चेहरे पर ये तिल का पहरा ,आते जाते लोग न देखें ॥
************************************************
यह मेरी पचासवीं पोस्ट है , हौसला बढ़ाने के लिये सभी का शुक्रिया ।

************************************************
गठरी पर अजय कुमार

37 comments:

Sunil Kumar said...

हम तो ५०० वीं पोस्ट और उसके आगे तक आपके साथ है | चेहरे पर तिल एक शेर याद आ गया
अब मै समझा तेरे रुखसार पर तिल का मतलब
दौलते हुश्न पर दरवान बिठा रक्खे है |

vandana gupta said...

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (16-5-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

आपका अख्तर खान अकेला said...

ardh shatak post ke liyen bdhaai ...akhtar khan akela kota rajsthan

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

५० वीं पोस्ट की बधाई ...


खूबसूरत अभिव्यक्ति

डॉ टी एस दराल said...

अर्धशतक के लिए बधाई । और इस प्रेम गीत के लिए भी ।

चला बिहारी ब्लॉगर बनने said...

आप पचास की बात करते हैं.. अभी तो पता नहीं कितने शून्य और लगने हैं इसके आगे.. मैं तो बस यही कहूँगा कि
इस अजय की गठरी को कोइ छू नहीं सकता,
जिस अजय के गठरी की निगेहबान हैं आँखें!!

डॉ. मोनिका शर्मा said...

बहुत सुंदर रचना....
५० वीं पोस्ट की बधाई ...
सतत लेखन की शुभकामनायें....

Amit Chandra said...

बधाई स्वीकार करें। सुनील जी की बातों से सहमत।

मनोज कुमार said...

क्या बात है!
बहुत ही सुंदर भावाभिव्यक्ति!

Udan Tashtari said...

५० वीं पोस्ट की बधाई एवं शुभकामनाएँ .

Chaitanyaa Sharma said...

५० वीं पोस्ट की ढेर सारी बधाई ....

दर्शन कौर धनोय said...

बधाई जी ५० वी पोस्ट के लिए ...
" इन आँखों की मस्ती के दीवाने हजारो है "...वाह !

मुकेश कुमार सिन्हा said...

हम भी साथ साथ हैं.............दोस्त...बहुत बधाई...:)
क्या प्यारा सा चेहरा शब्दों में दिखा दिया...:)

BrijmohanShrivastava said...

आंखों से बाते करती है पर से याद आया
मुमकिन है कल जुबानो कलम पर हों बंदिशे
आंखों को गुफतगू का सलीका सिखाइये

सदा said...

इस बेहतरीन प्रस्‍तुति ...के लिये बहुत-बहुत बधाई ।

समय चक्र said...

बहुत बढ़िया भावपूर्ण रचना अभिव्यक्ति...

दिगम्बर नासवा said...

बहुत खूब .. प्रेम की उन्मुक्त रचना ... प्रेम की भाव लिए ... शानदार प्रस्तुति ...

दिगम्बर नासवा said...

५० वीं पोस्ट की बधाई ...

Patali-The-Village said...

५० वीं पोस्ट की बधाई|बहुत ही सुंदर भावाभिव्यक्ति

रजनीश तिवारी said...

तेरा चंदा जैसा चेहरा ,आते जाते लोग न देखें ।
चेहरे पर ये तिल का पहरा ,आते जाते लोग न देखें ॥
बहुत सुंदर रचना ।

ZEAL said...

इस बेहतरीन रचना एवं ५० वीं पोस्ट की बधाई । जुल्फों पर सुन्दर अभिव्यक्ति।

Urmi said...

बात तो आपने सही कहा है पर जीतने भी हमारे देश के नेता है सब एक से बढ़कर एक है! चूँकि मैं पांडिचेरी की हूँ इसलिए जयललिता मुख्यमंत्री बनी फिर से इस बात की ख़ुशी हुई!
५० वीं पोस्ट पूरे होने की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनायें!
इस सुन्दर और शानदार रचना के लिए भी बधाई!

महेन्‍द्र वर्मा said...

अजय जी,
शानदार 50 वीं पोस्ट की बधाई एवं शुभकामनाएं।

निर्मला कपिला said...

५० वीं पोस्ट की बधाई एवं शुभकामनाएँ .

भंगार said...

इशक,मे जब डूब जाते है……तब कही जा कर

कुछ बयान होता है …।तभी जा कर कोई तिल

नज़र आता है

Vivek Jain said...

५० वीं पोस्ट की बधाई
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

निवेदिता श्रीवास्तव said...

५०वीं पोस्ट की बधाई .....
प्रभावी अभिव्यक्ति .....आभार !

Vivek Jain said...

बहुत सुंदर प्रस्तुति
५० वीं पोस्ट की बधाई विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

M VERMA said...

50वी पोस्ट की बधाई
बहुत सुन्दर पोस्ट

BrijmohanShrivastava said...

बन्धु आपके दूसरे छन्द ने आर सी प्रसाद सिंह जी की याद दिलादी
वर्षा की रिमझिम में मेरी सुध आये, तो
बूंदों की सरगम पर कोई धुन गा लेना

Urmi said...

आप करेले की दाल खाकर देखिएगा आपको अच्छा लगेगा! डरने की कोई ज़रुरत नहीं है!

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

वाह जनाब, बहुत ही सुन्दर प्यार भरी रचना ... आभार !

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

अर्धशतक के लिए बधाई !

Rachana said...

bhavpurn sunder prastuti
rachana

अनुभूति said...

अत्यंत ही कोमल प्रेममयी भावपूर्ण कब्यांजलि... ...अपार शुभ कामनाएं ..हार्दिक अभिनन्दन.....

Kunwar Kusumesh said...

प्यारा-सा श्रंगारिक गीत.
मुझे भा गया मेरे मीत.

50 वी.पोस्ट की बधाई.

सागर said...

congratulation... acchi rachna...