(71 )
खेलती थी ,मेरी गोदी में अक्सर |
चहकती थी ,जो घर आँगन में दिनभर ||
उसकी शादी , विदाई हो गयी है |
मेरी बेटी , परायी हो गयी है ||
मेरी तितली , मेरी नन्ही सी चिड़िया |
टहलती थी , लिए हाथों में गुड़िया ||
आँख मेरी , जुलाई हो गयी है |
मेरी बेटी , परायी हो गयी है ||
बहुत व्याकुल , ह्रदय था ,कैसे कुछ बोल देता |
सिसक कर , मैं भी रोता ,अगर मुंह खोल देता ||
यूँ ही छुप छुप , रुलाई हो गयी है |
मेरी बेटी , परायी हो गयी है ||
********************************************
डेढ़ साल के अंदर दो भतीजियों की शादी होने पर ये उदगार निकले
---------गठरी पर अजय कुमार----------
********************************************
खेलती थी ,मेरी गोदी में अक्सर |
चहकती थी ,जो घर आँगन में दिनभर ||
उसकी शादी , विदाई हो गयी है |
मेरी बेटी , परायी हो गयी है ||
मेरी तितली , मेरी नन्ही सी चिड़िया |
टहलती थी , लिए हाथों में गुड़िया ||
आँख मेरी , जुलाई हो गयी है |
मेरी बेटी , परायी हो गयी है ||
बहुत व्याकुल , ह्रदय था ,कैसे कुछ बोल देता |
सिसक कर , मैं भी रोता ,अगर मुंह खोल देता ||
यूँ ही छुप छुप , रुलाई हो गयी है |
मेरी बेटी , परायी हो गयी है ||
********************************************
डेढ़ साल के अंदर दो भतीजियों की शादी होने पर ये उदगार निकले
---------गठरी पर अजय कुमार----------
********************************************
5 comments:
बेटी की शादी पिता के लिये सबसे बड़ा सपना होता है ! बहुत मार्मिक उद्गार !
बेटी की शादी की बधाई और शुभकामनाएं .
शादी हुई तो पराई नहीं बल्कि किसी दुसरे को अपना बना कर ले आएगी ... बिटिया की शादी की बधाई और हार्दिक शुभकामनायें ....
बहुत मार्मिक रचना.
नई पोस्ट : आ गए मेहमां हमारे
बहुत मार्मिक रचना.
नई पोस्ट : आ गए मेहमां हमारे
बधाई स्वीकारिये ,उसे परायी मत कहिये.अब पहलेवाली बात नहीं रही ,जब आयेगी नई खुशियों की सौगात लेकर आयेगी बेटी को सुखी-संतुष्ट देख कर कितना अच्छा लगेगा 1
Post a Comment