खुशी मनाओ नाचो गाओ
प्यार से सबको गले लगाओ
अन्तर्मन सतरंगी कर दे , ऐसा रंग अबीर लगाओ ॥
पिचकारी की अदा निराली
रंगों की वर्षा कर डाली
प्रेम रंग में खूब नहाओ ।
अन्तर्मन सतरंगी कर दे , ऐसा रंग अबीर लगाओ ॥
मीठी गुझिया का है कहना
हरदम मीठी बातें करना
मन में तनिक न कटुता लाओ ।
अन्तर्मन सतरंगी कर दे , ऐसा रंग अबीर लगाओ ॥
दहन करो आतंकवाद का
दहन करो तुम प्रांतवाद का
सच्चे भारतीय कहलाओ ।
अन्तर्मन सतरंगी कर दे , ऐसा रंग अबीर लगाओ ॥
कोई मैल रहे न मन में
प्यार का रंग भरो जीवन में
खुशियां बांट बांट मुस्काओ ।
अन्तर्मन सतरंगी कर दे , ऐसा रंग अबीर लगाओ ॥
होली की सतरंगी शुभकामनायें ।
175. सोराबजी शापुरजी अदजानिया
4 hours ago