Thursday, December 31, 2009
नया तराना नये साल का
हर देशवासी क्या खुशहाल होगा ?
सभी को सुबह शाम रोटी मिलेगी
या मंहगाई का फिर महाजाल होगा ?
क्या अपराधियों की भी आयेगी शामत
या फिर पहुंच का उन्हें ढ़ाल होगा ?
करेगा दलाली वो काटेगा चाँदी
जो खेती करेगा क्या बदहाल होगा ?
मेरे देशवासी क्या सोयेंगे भूखे
कसाबों की थाली में तरमाल होगा ?
समझ लो नया साल अच्छा ही होगा
अब क्या इससे ज्यादा बुरा हाल होगा ?
Saturday, December 19, 2009
एहसास
दिल के अरमान अश्कों में ढ़लते रहे ।
फूल घायल करेंगे नहीं इल्म था
हम तो कांटों से बच के निकलते रहे ।
धूप में पांव जल न जायें कहीं
घनी अमराइयों में ही चलते रहे ।
बात करनी बहुत थी ,मगर जब मिले
शब्द निकले नही होंठ हिलते रहे ।
मुझपे गैरों का हर वार खाली गया
मेरे अपने मुझे रोज छलते रहे ।
जब दुआ मांगना तो यही मांगना
सबके चूल्हे सुबह शाम जलते रहे ।
राज उनकी तरक्की का इतना सा है
रोज चेहरे पे चेहरे बदलते रहे ।
जब कमाने लगा तो अलग हो गया
बूढ़े माता पिता हाथ मलते रहे ।
Saturday, December 5, 2009
इश्क की बात
उनकी यादों से सजाया है इसे , प्यार से लोग गुनगुनाते हैं ॥
नाज़ है गुल को अपने किस्मत पे
पहले चूमा गया मुहब्बत से ।
अदा के साथ उसको जूड़े में
हाथ महबूब के लगाते हैं ॥
क्या करें जिक्र हम , शबे ग़म की
कैसे कटती है रात पूनम की ।
याद के इन हसीन लम्हों में
चाँद तारे ज़मीं पे आते हैं ॥
बाग में आज देखकर उनको
एक छोटा सा शक हुआ मुझको ।
सारे गुल उनके ज़ुल्फ से खुशबू
रंग रुखसार से , चुराते हैं ॥
Thursday, November 26, 2009
विचलित मन
आने वाले कल की ख़ातिर सत्य -अहिंसा नहीं सिखाना !!
जब नेता हों चोर -उचक्के ऐसे मंज़र रोज़ ही होंगे,
अपनों में गद्दार छुपे हों दिल पर खंज़र रोज़ ही होंगे !
रोज़ ही होगा देश में मातम,ख़ूँ के समन्दर रोज़ ही होंगे
खूँन के मंजर जब दिख जाएं, आँख हाथ से नहीं दबाना !!
आने वाले कल की खा़तिर सत्य - अहिंसा नहीं सिखाना
झूठ बोलना,फूट डालना,जगह जगह दंगे करवाना !
उसे पढ़ाना पाठ घृणा का ,सिखलाना नफ़रत फ़ैलाना !!
सिखलाना कटु शब्द बोलना ,मजहब की दीवार बनाना !
नहीं प्यार की थपकी देना,लोरी गाकर नहीं सुलाना !!
आने वाले कल की खा़तिर सत्य - अहिंसा नहीं सिखाना
कर डाले जो देश का सौदा,ऐसा सौदेबाज़ बनाना !
धर्म की ख़ातिर कत्ल करा दे,धर्म का धंधेबाज़ बनाना !!
उसका कोमल ह्रदय कुचलकर,पत्थर दिल यमराज बनाना !
चोट लगे तो रोने देना , गोद में लेकर मत बहलाना !!
आने वाले कल की खा़तिर सत्य अहिंसा नहीं सिखाना
ना भागे तितली के पीछे, किसी पार्क में नहीं घुमाना !
नहीं खेलने जाने देना ,उसे खिलौने नहीं दिलाना !!
मीठी बातें कभी न करना, परीकथाएं नहीं सुनाना !
लाकर मत गुब्बारे देना , हाथी बनकर नहीं घुमाना !!
आने वाले कल की ख़ातिर सत्य अहिंसा नहीं सिखाना
आजकल के आतंकी माहौल, नाकाम शासन, प्रशासन और घटिया राजनीति ने ऐसा कहने पर विवश कर दिया । लेकिन इसके लिये मैं बुजुर्गों, अभिभावकों और बच्चों से माफ़ी मांगता हूं।
ये रचना पिछले साल मुम्बई हमले के तुरंत बाद की है , जिसे मेरे मित्र विमल वर्मा ने अपने ब्लाग ठुमरी पर ०४.१२.०८ को पोस्ट किया था ।
Monday, November 23, 2009
जिंदगी
देखा है जिंदगी को कुछ कुछ करीब से ।
एहसास इस सफर में हुए हैं अजीब से ॥
रहता है मेरे दिल में ही, जिसने दिया है गम ।
शिकवा करुंगा कैसे मैं ,इतने अज़ीज से ॥
देता है कौन साथ यहां ,किसका उम्र भर ।
हम आप मिल गये हैं ,कुछ अच्छे नसीब से ॥
दो वक्त की रोटी मिलेगी ,रहने को घर भी ।
नेताजी कर रहे हैं ,दिल्लगी गरीब से ॥
मुल्ला कहीं पंडित कहीं और पादरी कहीं ।
कैसे बचेंगे लोग ,मजहबी सलीब से ॥
Thursday, November 19, 2009
तन्हाई
साथ मुझको मिला न किसी का ॥
उनके दामन से निकली जुदाई ।
अब भरोसा नही है किसी का ॥
उनके बिन तारे लगते हैं फीके ।
रंग उतरा सा है चाँदनी का ॥
लोग सजने सँवरने पे घायल ।
मुझ पे बिजली गिरा सादगी का ॥
चन्द टुकड़ों पे बिकने लगा है ।
क्या भरोसा करें आदमी का ॥
Saturday, November 14, 2009
बाल दिवस
खाने के ढाबे पर अब भी ,बरतन बच्चे धोते हैं ||
भूख ,गरीबी ,लाचारी में ,जीवन इनका बीत रहा |
जाने कितने नौनिहाल बस पेट पकड़कर सोते हैं ||
खेलकूद ,शैतानी करना ,जिद करना तो भूल गए |
इनको पता चलेगा कैसे ,अक्षर कैसे होते हैं ?
महाशक्ति बनकर उभरेगा ,कैसे कोई देश भला |
भूख ,अशिक्षा ,बीमारी में जिसके बच्चे होते हैं ???
Tuesday, November 10, 2009
मेरा देश महान ??
राष्ट्रद्रोह का करें आचरण , नेताओं के वेश में |
कदम-कदम पर अपमानित है , हिंदी अपने देश में ||
(२)
हुआ खुलेआम , राष्ट्रगीत का अपमान है |
पहले कुरान , उसके बाद संविधान है ???
(३)
लोकतंत्र की शामत आई , हुई सदन में हाथापाई |
आज इधर कल उधर मिलेंगे , चोर चोर मौसेरे भाई ||
(४)
कुछ सिक्ख इसाई रहते हैं , कुछ तो दंगाई रहते हैं |
भाई-चारे का भाव नहीं , बस भाई भाई कहते हैं ||
विधान सभा और संसद में,कुछ देश के मुलजिम रहते हैं |
यहाँ हिन्दुस्तानी कोई नहीं ,बस हिन्दू मुस्लिम रहते हैं ||
Thursday, November 5, 2009
जबलपुर यात्रा
Monday, October 26, 2009
बेवफा
मेरी जिंदगी में शायद ,तेरे प्यार की कमी थी ||
मेरे जुल्फ बिखरे बिखरे ,मेरे पांव डगमगाते |
मैं जहाँ भटक रहा था ,वो तुम्हारी ही गली थी||
मुझे दर्द-ए-दिल दिया है ,तूने रास्ता बदलकर |
तेरा प्यार तेरी चाहत ,मेरे साथ दिल्लगी थी ||
वो ग़ज़ल से अच्छी बातें ,और गीत जैसा चेहरा |
कोई शेर क्या कहेगा ,वो खुद ही शायरी थी ||
Wednesday, October 21, 2009
गुजारिश
अच्छे मौसम को यूँ ,बेकार नहीं करते |
जब भी पूछा उनसे ,है प्यार तुम्हें मुझसे ?
नज़रें वो झुकाते हैं , इजहार नहीं करते |
क्यों होने लगी तुमको ,परवाह जमाने की
कह दो खुलकर मुझसे ,तुम प्यार नहीं करते |
आहें न भरा करते ,हम आपकी यादों में
तस्वीर अगर होती ,तो चूम लिया करते |
पूनम की रातों को सब प्यार में डूबे थे
जब तुम ही नहीं आये ,हम प्यार किसे करते |
ये सच है नहीं आये ,मिलने के लिए तुमसे
पर ये न समझ लेना ,हम प्यार नहीं करते |
हर एक से मिलते हैं ,हम प्यार मोहब्बत से
बस एक है दिल अपना , दो चार नहीं रखते
ढूंढो ऐसी दुनिया ,इंसान जहाँ पर हों
मजहब में बँटे दर को संसार नहीं कहते |
Thursday, October 15, 2009
कैसा दौर ?
तुम भी लगालो डुबकी ,ये प्यार का गोता है ||
पहले कभी-कभी था ,अब रोज ये होता है
मैं उसको जगाती हूँ ,वो मुंह फेर के सोता है ||
बच्चे से प्यारी बातें ,पत्नी से मुलाकातें
इस दौर में मुहब्बत , वीकेंड में होता है ||
सबकी उड़ा के खिल्ली ,तूने कहकहा लगाया
तुझ पर हंसा जमाना ,तो दर्द क्यों होता है ||
हो के रहेगा गन्दा ,तू बचाए लाख दामन
जब रास्ता गलत हो ,अंजाम ये होता है ||
Sunday, October 11, 2009
उनके लिए
देखकर उनको नशा छाने लगा है ||
फिर बहारों से चमन आबाद है ,
बाग़ में शायद कोई आने लगा है |
दूर हूँ , मजबूरियां हैं इसलिए ,
बेवफा मुझको कहा जाने लगा है |
रात भर बाँहों में रहते हैं मेरे ,
ख्वाब मेरा ये बिखर जाने लगा है |
नज़र तिरछी ,मुंह में ऊँगली .सर झुकाकर ,
प्यार का इकरार हो जाने लगा है |
जबसे रक्खा है ,जवानी में कदम ,
देखिये पर्दा किया जाने लगा है |
Friday, October 9, 2009
दिन-दहाड़े
जनता समझ गयी है , फिर से चुनाव आये ||
बंटने लगी है दारु मिलने लगा है पैसा |
कन्फ्यूज हुआ वोटर , किसका बटन दबाये ?
जी भर के दे रहे हैं , एक दूसरे को गाली |
मुंह है या गन्दी नाली , कोई समझ न पाये ||
सबको मिलेगा मौका , सबका विकास होगा |
ये कहने वाले अब तो , अपना ही बुत बनाये ||
है वोट की जरूरत , तो द्वार पे खड़े हैं |
अगले चुनाव तक फिर , शायद नजर ये आये ||
सत्ता के लिए अपने, सिद्धांत बेच डाले |
कोई किसी के गोदी में जा के बैठ जाए ||
भारत के बन रहे हैं , अब वो ही कर्ता-धर्ता |
भारत का नक्शा जिनके बिलकुल समझ न आये ||
Sunday, October 4, 2009
प्रेम-डगर
हंसके रस्ता कटे ,प्यार की बात कर ||
लोग मतलब की अब बात करने लगे |
लोग अपने पड़ोसी से डरने लगे ||
ऐसा माहौल हमको बनाना है अब |
खुशियाँ जाने न पायें शहर छोड़ कर ||
कृष्ण , ईशा ने , नानक ने , इक बात की |
सबने सम्मान की , हर इक जात की ||
सबके तालीम में , एक ही बात थी |
रास्ते हैं कई , एक मंजिल मगर ||
जब गुनहगार बस एक इंसान हो |
सारा मजहब ही क्यों उसका बदनाम हो ?
मत बनाओ , ऐसे इबादत के घर |
जो बन जाते हैं , सियासत के घर ||
Friday, October 2, 2009
इस गली में नेता रहता है
२ अक्तूबर को दो महान सपूतों , महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन है आज इन महापुरुषों को इस लिए याद कर रहा हूँ क्योंकि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूँ ,और राजनीति में इन्हे अपना आदर्श बता कर अपना कैरियर बनाने का ट्रेंड है इसके लिए जन्मदिन या इनके बारे में जानना जरूरी नही है, इन्टरनेट पे मिल जाता है ,वैसे मीडिया भी बता ही देता है शास्त्री जी निर्धन परिवार से थे और संघर्ष कर के आगे आए थे संघर्ष मैं भी कर रहा हूँ , टिकट के लिए ,और यकीन मानिये दो साल पहले तक मैं भी गरीब था वो तो मंत्री जी ने मेरी प्रतिभा को पहचाना और मैं गरीबी से उबर गया गाँधी जी लाठी ले कर चलते थे ,लोग उन्हें महात्मा कहते हैं उस समय का जमाना और था, आज समय बदल गया है मैंने इसमे दो बदलाव किया है - एक तो लाठी की जगह रिवाल्वर और दूसरा ये की मैं नही मेरे आदमी ले कर चलते हैं मीडिया मुझे बाहुबली कहती है ,पता नही क्यों ?हमारे महापुरुष आजादी की लडाई में कई बार जेल गए मैं भी जेल जाता रहता हूँ अब चूँकि आजादी मिल चुकी है तो सिर्फ़ लड़ाई के कारण जाना पड़ता है स्वतंत्रता आन्दोलन में लोग गाँधी -टोपी पहनते थे , मैं ने बहुतों को टोपी पहनाया है लोग मुझे टोपीबाज कहते हैं जय जवान -जय किसान नारे का प्रचार मैंने बालीवुड में किया आज बड़े बड़े स्टार किसान बनने के लिए बेचैन है अंत में मैं कहूँगा की ये दोनों महापुरुष उन गिने चुने नामों में है जो राजनीति में बहुत उपयोगी हैं अब मैं इस बार अपना टिकट पक्का समझते हुए अपनी बात एक शेर के साथ ख़त्म करूँगा ---
इनके रास्ते पर चलूँ न चलूँ , इनका जिक्र जरूर करूंगा
देश का काम करूँ न करूँ , देश की फिक्र जरूर करूँगा
Sunday, September 27, 2009
विरासत
सब तरफ़ गरबा और डांडिया की धूम है ! अभी अभी रमजान का पवित्र महीना समाप्त हुआ है ,
ईद की सेवईं हम खा चुके ! अब दीपावली का धमाल होगा ! कुल मिलकर ये की चारो तरफ़ मस्ती ही मस्ती !
पर ऐसे समय हमारी जिम्मेदारी है की बच्चों को इनका महत्व समझाएं ! सामाजिक सौहार्द और भाईचारा
बनाये रखने का माध्यम त्यौहार ही तो हैं !
पुराने ज़माने में जब शिक्षा का प्रतिशत बहुत कम था , उस समय हमारे पूर्वजों ने समाज को एक सूत्र में बांधने
के लिए इस तरह की बहुत सी परम्पराएँ शुरू की , जिनका धार्मिक और सामाजिक, दोनों महत्व था !
कितने भले और बुद्धिमान थे हमारे पूर्वज !
हे माँ शक्ति , दुर्गा माता , दुष्टों का संहार करो माँ
सबके मन का राछस मारो,
सबके दिल में प्यार भरो माँ !!
Wednesday, September 23, 2009
थरूर का गुरूर
थरूर का गुरूर
थरूर साहब के बारे में सुना तो लगा ,अच्छे लोग राजनीती में फिर आने लगे हैं !मगर ग़लतफ़हमी जल्दी दूर हो गई ये भी छुटभैय्या नेता निकले !इकोनोमी क्लास में ठीक ठाक लोग यात्रा करते हैं !आपने उन्हें कैटिल क्लास बोल दिया !आप जब ग्रामीण क्षेत्र में जायेंगे और गरीब बदहाल जनता को देखेंगे तो उन्हें क्या कहेंगे ? सुनना बाकी है !आम जनता तो पहले से ही मंहगाई , भ्रष्टाचार , और अनगिनत घोटालों का डंडा एक कैटिल की तरह बर्दास्त कर रही है !
आप तो आम जनता की हालत सुधारने का प्रयास करने की बजाय उन पर व्यंग कर रहे हैं !!
एक कहानी सुनी थी कि अच्छे ओहदे वाले व्यक्ति ने अपने गरीब पिता का परिचय , अपने नौकर के रूप में कराया था ! माननीय विदेश राज्य मंत्री जी - विदेशों में आप अपने देश का परिचय कैसे कराएँगे ???
Saturday, September 19, 2009
विश्व सुन्दरी
एक कविता प्रस्तुत है--
संसार की सबसे सुंदर औरत
एक दिन गर्लफ्रेंड ने कहा , एक सवाल करती हूँ सोच कर जवाब देना ,मैं कैसी दिखती हूँ ?
मैंने कहा -इसमे सोचने की क्या है बात ,तू तो है अमावस में भी चाँदनी रात
थोड़े नखरे जरूर करती है पर इस धरती पर तू सबसे सुंदर लगती है
वह लजा गई ,शरमा गई , जाते जाते अपने क्रेडिट कार्ड का बिल थमा गई
मैंने सोचा ,सिर्फ़ तन से सुंदर औरत ,सबसे सुंदर औरत नही हो सकती
मेरे पास पैसे न हों तो एक पल भी नहीं टिक सकती
मेरी पत्नी जो मेरे हर बात का रखती है ख्याल ,
कहती है -अभी बच्चों के लिए खरीदते हैं , मेरे लिए अगले साल
मैं सोचने लगा ,मेरी पत्नी तो तन और मन दोनों से सुंदर है
संसार की सबसे सुंदर औरत तो मेरे घर के अन्दर है
मेरे घर संसार को बहुत प्यार करती है ,हाँ मायके जाना हो तो हमेशा तैयार रहती है
कहती है माँ है तो मायका है ,उसके बनाये खाने का अलग जायका है
मैं भी मानता हूँ की माँ की जगह कोई ले नहीं सकता
ज्यादा की छोड़ो ,उसके जितना प्यार कोई दे नहीं सकता
माँ किसी से कुछ नहीं चाहती है ,सिर्फ़ अपने बच्चों का सुखी जीवन चाहती है
मैं सुन्दरता की परिभाषा नहीं जानता हूँ ,परन्तु प्यार भरे दिलवाले को सुंदर मानता हूँ
जिसके सीने में प्यार का लहराता समंदर है
नि:स्वार्थ,निष्कपट,निश्छल प्यार देने वाली माँ ,इस धरती पर तू सबसे सुंदर है
तो जीवन की इस भाग दौड़ में ,कुछ वक्त निकालते रहना
औरसंसार की सबसे सुंदर औरत का मान सम्मान करते रहना
धन सम्मान खूब कमाना ,माँ का दिल कभी मत दुखाना