Thursday, November 21, 2019

79- भाषा का कोई धर्म नहीं होता (अजय की गठरी)

BHU में संस्कृत के प्रोफेसर डाॅ. फिरोज खान का विरोध करने वालों, तुम्हें वेदों और उपनिषदों का फारसी में अनुवाद कराने वाले दारा शिकोह और रामकथा पर रिसर्च करने वाले डाॅ. कामिल बुल्के से परिचित होने की जरूरत है. और हां तुम जैसे लोगों को धिक्कारने और भगाने की जरूरत है.
(गठरी पर अजय कुमार) 

Tuesday, November 19, 2019

78- शिक्षा का अधिकार (अजय की गठरी)

78- JNU छात्र आंदोलन

सब्सिडी के नाम पर अनाप शनाप रेवड़ी बांटने से बेहतर है कि यही शुल्क व्यवस्था पूरे देश में लागू किया जाय...या कम से कम आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पूरे देश में निःशुल्क शिक्षा दी जाय....लोगों को मुफ्तखोर नहीं शिक्षाखोर बनाइये.

(गठरी पर अजय कुमार)