Sunday, July 25, 2010

आ कर छू लो कोरा है मन ( गठरी ब्लाग)

तन्हां तन्हां मैं रहता हूं ,आलम है तन्हाई का ।
याद में तेरे गूंज रहा है , सुमधुर स्वर शहनाई का ॥

रिमझिम रिमझिम , बरसे सावन ।
तुमको पुकारे , अब मेरा मन ।
तुम बिन , सूना सूना सावन ।
दिल में आग लगा ही देगा , मौसम ये पुरवाई का ॥

दिल को अच्छी लगीं , फुहारें ।
गुलशन में आ गयीं , बहारें ।
धड़कन तेरा नाम , पुकारें ।
एक झलक दिखला दो अपनी , मस्ती भरी अंगड़ाई का ॥

इस बारिश में , भीग रहा तन ।
आकर छू लो , कोरा है मन ।
बिन सजनी के , कैसा साजन ।
आ भी जाओ फेंक के अपना , चोला ये रुसवाई का ॥

उमड़ घुमड़ कर , बरसे बादल ।
कर डाला , सबका मन चंचल ।
जोश जगाये ,वर्षा का जल ।
नव उमंग संचरित हुआ है , हर दिल में तरुणाई का ॥


(अच्छे मानसून की मंगलकामनायें )

Saturday, July 17, 2010

आज मेरे बेटे का जन्मदिन है,आशीर्वाद दीजिये

आज १७ जुलाई को मेरे सुपुत्र आयुष का जन्मदिन है ।आयुष अभी पांचवी क्लास में पढ़ते हैं ,ड्राइंग और पेंटिग का शौक है ।कागज काट कर कुछ बनाते हैं तो पूरे घर को पता चल जाता है ।पलंग या कुर्सी पर बैठते ही अगर रबर ,पेंसिल आदि चुभ जाय तो हमें पता चल जाता है कि साहब कुछ देर पहले यहीं थे ।



आप सब ब्लाग-परिवार के सदस्यों से निवेदन है कि अपनी शुभ कामना दें।हमारी शुभकामना कविता के माध्यम से-------

               तुम तो हो प्रतिबिम्ब हमारे
               आयुष तुम हो आयुष्मान ।
               सोच सार्थक रखनेवाला 
    बनों नेक दिल का इंसान ॥
                                                 तुम्हारे मम्मी-पापा

अरे!!! इतना छोटा था 
 


नकलची आयुष की एक कोशिश {ऊपर वाले फोटो की नकल )

Sunday, July 11, 2010

अनुत्तरित प्रश्न

इस देश को तब
सोने की चिड़िया कहा गया
जब यहाँ होते थे ,
हरे भरे खेत-खलिहान ।
आज भ्रष्ट और बेइमान लोग
खाते हैं छप्पन भोग
और गरीबों को नसीब नहीं होता
थोड़ा सा जलपान ।
वो कहते हैं कि
देश तेजी से तरक्की कर रहा है
देखते नहीं शेयर मार्केट की उठान ।
पर अनुत्तरित प्रश्न तो ये है
कि
इस विकासशील देश में
भूख और गरीबी से तंग आकर
कब तक आत्महत्या के लिये
विवश होता रहेगा कोई किसान ???

Saturday, July 3, 2010

कौव्वे की कांव कांव , जाग उठा सारा गांव

गांव में सुबह से ही हलचल शुरु हो जाती है ।लोग अपने काम में लग जाते हैं । यहां मुम्बई में भी लोग भोर में चहल पहल शुरू कर देते हैं और नौकरी अर्थात दूसरे के काम में लग जाते हैं ।हां तो बात का रुख बदले इससे पहले बता दूं कि आज भी गांव में ग्रामीण-अलार्म की व्यवस्था काम कर रही है । नहीं समझे , अरे भाई ग्रामीण-अलार्म माने काग भुसुण्डी जी । काग भुसुण्डी भी नहीं जानते !!! अच्छा--- कौवा (Crow ) तो समझेंगे । याद आया सुबह की कांव कांव ,बिला नागा सही समय पर ।
अब ज्यादातर घरों में सुबह सुबह सुनाई देता है-’अरे उठिये--आफिस नहीं जाना । खुद तो सोये हैं ,उसका भी स्कूल-बस छुड़ायेंगे ।नहाना नहीं है क्या ? पानी चला जायेगा । चाय ठंढी हो रही है .मैं पी लूं क्या ?? आदि आदि (पता नही कितने लोग डर के मारे असहमत होंगे )
ये आवाज किसकी होती है ,नहीं लिखुंगा ।आखिर वो भी तो ब्लाग पढ़ती हैं ।

काग भुसुण्डी (कौवा),समय का पाबंद और सजग

इस तरह हम भी सुबह उठ गये ,लेकिन करें क्या आफिस तो जाना नहीं ,तो हमने सोचा चलो ताजी सब्जियां ले आयें । हालांकि गर्मी का मौसम था लेकिन पूरा खेत सब्जियों से हरा भरा था -               

सब्जियों की हरियाली (भिंडी ,अरवी ,तरोई )

मेहनत का फल हरा-भरा

सबसे पहले तो मैंने बेटे को सारी सब्जियों की पहचान कराई ।उसने उत्सुकता से सब देखा ।तब तक फावड़ा (कुदाल) आ गया और अरवी (घुइया) को खोद कर निकालना शुरु हो गया । इस बीच भिण्डी ,तोरई और लौकी भी तोड़े जाने लगे ,और मैं बेटे के साथ फोटो खींचने में व्यस्त हो गया 
         
सुबह सुबह नाश्ते का मजा


 

अरवी (घुइयां)
"थोड़ा सब्र करिये , तराजू से उतरकर आपके ही पास आउंगी "
अब हम झोला लटका कर घर आ गये ।अरे हां एक बात तो बताना ही भूल गया अरवी के पत्तॊं की बहुत ही जायकेदार पकौड़ी बनती है ,लेकिन अभी विराम ले रहा हूं ।अगले पोस्ट में इसकी चर्चा करुंगा ---------------

भरे रहे खलिहान अन्न से
खेतों में हो हरियाली ।
पूर्ण विकास तभी होगा
जब
गांव में होगी खुशहाली॥

(सभी चित्र बेटे आयुष ने खींचे)