Tuesday, October 29, 2019

कलम दावात पूजा

        77-       (जय श्री चित्रगुप्ताय नमः)
श्री चित्रगुप्त पूजा, जिसे आम बोलचाल की भाषा में कलम दावात पूजा भी कहते हैं, सिर्फ कायस्थों की पूजा नहीं है. यह हर उस व्यक्ति को करनी चाहिए जिसे शिक्षा और ज्ञान की महत्ता समझ में आती है... अर्थात यह सर्व समाज के लिए है.
           (सबको शिक्षा सबको ज्ञान )
(गठरी पर अजय कुमार) 

No comments: