Saturday, July 17, 2010

आज मेरे बेटे का जन्मदिन है,आशीर्वाद दीजिये

आज १७ जुलाई को मेरे सुपुत्र आयुष का जन्मदिन है ।आयुष अभी पांचवी क्लास में पढ़ते हैं ,ड्राइंग और पेंटिग का शौक है ।कागज काट कर कुछ बनाते हैं तो पूरे घर को पता चल जाता है ।पलंग या कुर्सी पर बैठते ही अगर रबर ,पेंसिल आदि चुभ जाय तो हमें पता चल जाता है कि साहब कुछ देर पहले यहीं थे ।



आप सब ब्लाग-परिवार के सदस्यों से निवेदन है कि अपनी शुभ कामना दें।हमारी शुभकामना कविता के माध्यम से-------

               तुम तो हो प्रतिबिम्ब हमारे
               आयुष तुम हो आयुष्मान ।
               सोच सार्थक रखनेवाला 
    बनों नेक दिल का इंसान ॥
                                                 तुम्हारे मम्मी-पापा

अरे!!! इतना छोटा था 
 


नकलची आयुष की एक कोशिश {ऊपर वाले फोटो की नकल )

66 comments:

M VERMA said...

चिरायु भव
बनों नेक दिल का इंसान ॥

VIMAL VERMA said...

सिर्फ़ इंसान बनो ...इंसान तो नेक दिल वाला ही होता है....हैप्पी बड डे टू आयुष ।

समय चक्र said...

बेटे आयुष को जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामना .दीघार्यु हो ...

संजय भास्‍कर said...

हैप्पी बड डे टू ...आयुष ।

संजय भास्‍कर said...

जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामना

आयशा धनानी said...

हार्दिक शुभकामनाएं,खूब बड़े चित्रकार बनो ये शुभेच्छा है। आयुष आपके नाम से हमारे डा.साहब का ब्लाग है "आयुषवेद"

Unknown said...

dear aauysh,

wish u very very happy b day.God full fill all your dreams/wishes in your life.

yrs

Mama & Mami

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बालक आयुष को ढेरों आशीष!!

dipayan said...

A VERY HAPPY BIRTHDAY TO AYUSH.. MAY LORD FULFIL ALL HIS DREAMS...

उन्मुक्त said...

जन्मदिन मुबारक।

पी.एस .भाकुनी said...
This comment has been removed by the author.
पी.एस .भाकुनी said...

हेल्लो आयुष / जन्मदिन की ढेरों शुभ कामनाएं,
कीजिये- कीजिये शरारत कीजिये , यह आपका जन्म सिद्ध अधिकार है ,
मम्मी-पापा की मार को अब भूल जाओ , क्योंकि अब जल्द ही एक नया कानून आने वाला है जिसके
आते ही बच्चों की पिटाई करने वाले मम्मी- पापा की खैर नहीं........
और हाँ / आपका गिफ्ट " गठरी " में पैक है ,

खामोश फ़लक said...

जन्म दिन के लिए ढेरों शुभ कामनाएं.

दिगम्बर नासवा said...

बेटे आयुष को जन्मदिन की और ढेरों बधाई .....

दिगम्बर नासवा said...

बेटे आयुष को जन्मदिन की और ढेरों बधाई .....

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आयुष को मेरी हार्दिक शुभकामनायें ...आपको बधाई...उसका बनाया चित्र कह रहा है कि बहुत मेधावी होगा...

आपका अख्तर खान अकेला said...

aayush ji hm honge kaamyaab aek din happy birth day betaa paapa ko khu rkhnaa . akhtar khan akela kota rajsthan

Anonymous said...

आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
................
नाग बाबा का कारनामा।
व्यायाम और सेक्स का आपसी सम्बंध?

Udan Tashtari said...

आयुष को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएँ और ढेर आशीष!!

आपको भी अनेक बधाई...


आयुष की स्कैचिंग तो बहुत बढ़िया है भई!! शाबास!

शिवम् मिश्रा said...

आयुष को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ, शुभकामनाएं और ढेर सारा आशीर्वाद !

अजय कुमार झा said...

बहुत बहुत मुबारक हो आयुष को। शायद पहले भी ज़िक्र किया था आपसे एक बार कि ,कमाल का संयोग है ये कि आप और मैं हमनाम ..तो हमारे पुत्र भी हमनाम ही हुए ..आयुष ।

khushi said...

happy birthday aaush!!!! behtreen insaan ban, jagmagaate raho

khushi said...

hhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhhappy b'day 2 u....

honesty project democracy said...

आयुष को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आयुष एक नेक इन्सान बने यही मेरी कामना है ...

संजय @ मो सम कौन... said...

अजय जी,
हैप्पी बड्डे टू डियर आयुष,

अजय जी,आपको व आपके परिवार को भी हार्दिक शुभकामनायें।

संजीव गौतम said...

हैप्पी बड डे टू आयुष ।

Shiva Prakash said...

happy birthday !

Archana Chaoji said...

HAPPY B'DAY-------------LIVE LONG LIFE

नीलम शर्मा 'अंशु' said...

आयुष्मान भव: आयुष !

आपको सपरिवार जन्म दिन की ढेर सारी हा्र्दिक शुभकामनाएं !

नीलम शर्मा 'अंशु'
17-07-2010, 10.40PM

मनोज कुमार said...

जन्मदिन की शुभकामनाएँ....!!

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

शुभाशीर्वाद
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

राम त्यागी said...

Congrats !!

दीपक 'मशाल' said...

Chiranjeev Aayush ko dher sara pyaar aur janmdin ki shubhkaamnaayen.. aapko badhaai Ajay sir..

डॉ टी एस दराल said...

आयुष को और आप दोनों को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ।
बिटवा बिल्कुल आपकी ट्र्यू कॉपी लगता है ।
आप ही की तरह नेम दिल इंसान बनेगा --पूरा विश्वास है ।

अभिषेक said...

आयुष को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, मेरी शुभकामनाएं है की आयुष एक बहुत ही बड़ा चित्रकार बने.

Coral said...

आयुष जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामना .दीघार्यु हो...
अजय जी आपकी टिपण्णी के लिए धन्यवाद... मै ब्लोग्स पढनेके प्रयास करती रहती हू पर जीवन के इस महाजाल मै थोडा वक्त कम पड़ता है ...पर अब मै जहा भी पढूंगी टिपण्णी जरुर दूंगी!

ZEAL said...

.
प्रिय आयुष ,

तुम जियो हज़ारों साल, साल के दिन हों पचास हज़ार।

खूब तरक्की करो , फलो-फूलो, स्वस्थ रहो और खुश रहो ।

देर से बधाई देने के लिए अपनी दिव्या आंटी को माफ़ कर देना।
.

SATYA said...

जन्मदिन की बधाई
उसके द्वारा बनाया गया चित्र उसका भविष्य बयाँ कर रहा है

स्वाति said...

आयुष को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना

Science Bloggers Association said...

हार्दिक शुभकामनाएँ।
................
महिला खिलाड़ियों का ही क्यों होता है लिंग परीक्षण?

भंगार said...

भई यह तो कमाल हो गया ,मेरा और आप के सुपुत्र का

जन्म दिन एक ही दिन का है ......इस दिन पैदा हुए लोग

.....अक्सर देखा गया है .......लेखक के रूप में ......कुछ भी बने

पर इंसान अच्छा बने .......यही मेरा उसको आशिर्बाद है

Asha Joglekar said...

आयुष को अनेकानेक शुभाशिर्वाद ।

ज्योति सिंह said...

aane me der ho gayi bahar gayi rahi magar aapke suputr ji ko dhero badhaiyaan .

मेरे भाव said...

tum jiyo hajaron saal.......
swasth aur dirghau raho......

नीरज गोस्वामी said...

देरी से आया देखा केक सारे लोग खा कर मस्त हो रहे हैं...कोई बात हम टाफी से काम चला लेंगे...:)
जनम दिन की ढेरों शुभकामनाएं...
नीरज

अरुण चन्द्र रॉय said...

aayush janmdin kee hardik shubhkaamna! tumhare sabhi sapne poore ho.. ye kaamna hai... dirghayu bhav: chirayu bhav:

Parul kanani said...

der se hi sahi..bahut bahut shubhkamnayen aur apni kala ke liye badhai bhi :)

KK Yadav said...

आयुष को ढेरों प्यार व शुभकामनायें....

seema gupta said...

देर से ही सही, प्यारे आयुष को जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामना .

regards

Deepak Shukla said...

Hi..

Meri shubhkamnayen sweekar karen..

Deepak..

aaj se main aapke blog ka follower...

प्रबंधक said...

बहुत सारी वधाई,

प्रबंधक said...

आयुष को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ और आशीर्वाद, कुछ बहुत अच्छी बाल कविताओं का लिंक भेज रहा हूँ आशिष के लिए-

http://hindigagan.com/jadoo/kavitayen/index.htm

निर्मला कपिला said...

आयुष को ढेर सारी बधाई और आशीर्वाद। देर से आने के लिये क्षमा चाहती हूँ बच्चे आये हैं कुछ व्यस्त हूँ। आयूष आपका नाम रोशन करे ,बहुत बडा इन्सान बने। इसकी कोशिश बहुत सफल रही। आपको भी बधाई

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

सर्वप्रथम प्यारे से राजा बेटे आयुष को जन्मदिन की बधाइयां !
आपने आयुष का स्केच भी प्यारा बनाया है ।

17 तारीख को नेट पर कहीं पढ़ कर मैं आया भी था , लेकिन गठरी खुल ही नहीं पाई ।

आज आपक ब्लॉग खंगाला है , बहुत बढ़िया है ।
लिट्टी को हमारे यहां बाटी कहते हैं । राजस्थान का दाल - बाटी - चूरमा बहुत प्रसिद्ध स्वादिष्ट भोजन है ।

मां , तू मुझको बहुत याद आती है
कविता मुझे बहुत पसंद आई ।

गांव संबंधी चित्र और बातें मुझे विशेष रुचिकर लगे ।

आपका भी शस्वरं पर हार्दिक स्वागत है , अवश्य आइएगा …

- राजेन्द्र स्वर्णकार
शस्वरं

उपेन्द्र नाथ said...

belated happy birthday to u dear aayush. bahoot aage jao..........

दीनदयाल शर्मा said...

बेटे आयुष को जन्मदिन की बधाई और ढेरों शुभकामना .....

Paryavaran Mitra said...

आयुष बेटे देर से जन्म दिवस की बधाई देने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ. फिर भी बधाई-बधाई है. इसे स्वीकार कीजिये. आपके पिताजी को भी बधाई, जिन्होंने आपको हमसे मिलवाया.
आपके चाचू नितिन देसाई

Patanjali.......... said...

"Happy birthday to AAyush"

बिन बादल बरसात said...

hello dost !

mai bhagwan tum ko ek nek kam ke liye es duniya me bheja hai aur wo kam hai aapne mata pita ko kabhi bhi dukh mat dena

Anonymous said...

thankyou papa mujhe happy birthday iss tarah wish karne ke liye

ankur tyagi said...

आयुष को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना !

अनुपमा पाठक said...

belated b'day wishes to dear aayush!

Archana writes said...

be lated happy birthday aayush.....he is talented....very nice scatches

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) said...

aayush ko janmdin ki bahut sari bdhai .yashshvi ho .

Manoj Kumar said...

बहुत सुन्दर चित्र बनाया है, आयुष ने. शाबाश. जन्मदिन मुबारक. ब्लॉग ही एक ऐसा माध्यम है जहाँ से सालों भर मुबारकबाद मिलती रहेगी.

Anupriya said...

der se hi sahi...happy b'day beta... ishwar kare tum apne naam ko sarthak karo.